Showing posts with label hindi sms. Show all posts
Showing posts with label hindi sms. Show all posts

Hindi SMS

हमें अपने दोस्त पर विश्वास है.

वो दूर होकर भी पास है.

कुछ देर पहले मौत आई और चली गई बोली

'अरे मजबूर हूं जाना होगा,

तेरे दोस्त की दुआ तेरे साथ है'


पहचान तो मेरी भी कोई नही,

पता नही क्यूं फिर भी लोग मुझे पहचानते है.

मोहबत तो मुझे भी उनसे बहुत है,

पता नही क्यूं उनके आलावा सभी ये जानते है


आपकी दोस्ती को पलकों पे सजायेंगे,

जब तक ज़िन्दगी है हर रस्म

निभाएँगे,

देने को तो कुछ नहीं हमारे पास,

पर आपकी खुशी मांगने खुदा के पास

जरूर जाएँगे.!!



बादल भी हो

घटा भी हो

बारिश ना हो तो क्या फायदा

यार भी हो, वफादार भी हो,

दीदार ना हो तो क्या फायदा

SMS भी हो, जबरदस्त भी हो,

रिप्लाइ ना हो तो क्या फायदा।


बेगानों से दोस्ती की गुजारिश नहीं होती

मौत के बाद बाकी कोई ख्वाइश नहीं होती

शायद कोई प्यार भरा दिल टूटा होगा

वरना फरवरी के महीने में बारिश नहीं होती